(समाज वीकली)
जागरूक और समर्थ ग्राहक ही पंचायत का उद्देश्य -जयंत कथीरिया
कपूरथला, 23 फरवरी (कौड़ा )- अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की कपूरथला इकाई द्वारा एक विशेष बैठक का सफलता पूर्वक आयोजन रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में किया गया। इस बैठक मे अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सह संगठन मंत्री श्री जयंत कथिरिया जी अपने पंजाब प्रवास के दौरान विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने कहा है कि वास्तविक रूप से सभी व्यक्ति उपभोक्ता हैं और इसलिए इस संदर्भ में हमें नियमित रूप से जागरूक होकर सीखने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में उपभोक्ताओं का जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समाज में शोषण मुक्त बाजार व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने ग्राहक जागरण पर जोर देते हुए कहा की जिला और प्रान्त स्तर पर ग्राहक जागरण के विशेष अभियान होने चाहिए। इस अवसर पर श्री बलविंदर सिंह, जिला संघचालक/राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और श्री जतिंदर कुमार सेठी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पंजाब प्रदेश अध्यक्ष ब्रिज मोहन द्वारा बहुत सुचारुरूप से मंच का संचालन किया।इस मौके पर पंजाब प्रदेश अध्यक्ष ब्रिज मोहन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति, वस्तु एवं सेवा के संदर्भ में समाज में ग्राहक की भूमिका निभा रहा है। जब हम सभी देश की अर्थव्यवस्था में ग्राहक की भूमिका निभा रहे हैं, तो क्यों न हम अच्छी क्वालिटी की वस्तुओं का उचित दाम आदान प्रदान कर एक शोषण मुक्त समाज की स्थापना करें ? यह समझ कर कि हम स्वयं भी तो ग्राहक ही हैं !अतः हम स्वयं जागरुक होकर अन्य समाज जनों को जागरूक कर शोषण मुक्त समाज की स्थापना करें।
इस मौके पर कपूरथला इकाई के अध्यक्ष श्री प्रदीप सचदेवा कहा कि जहाँ हम काम करते हैं, वहाँ हमें ग्राहक चेतना को जगाना चाहिए। ग्राहक चेतना जगाने का काम वर्गवार (कमजोर, मध्यम, उच्च वर्ग) करना आवश्यक है, इससे बड़े परिणाम प्राप्त होंगे।
इस मौके पर कपूरथला इकाई के महा सचिव रविंदर पाल सिंह ने कहा श्री जयंत कथिरिया जी द्वारा दी गयी जानकारी और मार्गदर्शन से सभी उपस्थित पदाधिकारियों मे उत्साह और नयी चेतना का संचार हुआ है। महा सचिव रविंदर पाल सिंह ने कपूरथला इकाई की कार्यकारणी के सभी सदस्यों को इस बैठक को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री प्रदीप कुमार, अश्विनी कुमार, निर्मल सिंह, श्रीमती गुरमिंदर कौर, गगनदीप कौर, स्वर्ण लता ,श्री हरीश कालरा, नरेश भारती, हेमंत कुमार, नीलम शर्मा, नीरज शर्मा, अजित कुमार उपस्थित थे।