अंबेडकर भवन के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ की हुई बैठक
वरिष्ठ ट्रस्टी डाॅ. राम लाल जस्सी नमित रखा मौन
जालंधर (समाज वीकली)- आज अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.), डाॅ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज़ की बैठक अंबेडकर भवन में पूर्व डीपीआई (कॉलेजों) श्री सोहन लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अंबेडकर भवन को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, खासकर अंबेडकर भवन के विकास कार्य पर चर्चा की गयी। निकट भविष्य में अंबेडकर भवन से कुछ साहित्य प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नवनियुक्त ट्रस्टी एडवोकेट यज्ञदीप, एडवोकेट रंजीत कुमार, डाॅ. कमलशील बाली और डॉ. महेंद्र संधू का स्वागत किया गया।
ट्रस्ट के महासचिव डाॅ. जी. सी. कौल ने बैठक का संचालन किया। सर्बश्री बलदेव राज भारद्वाज, हरमेश जस्सल, चरणदास संधू, डाॅ. राहुल कुमार बाली, एडवोकेट यज्ञदीप एवं डाॅ. महेंद्र संधू बैठक में शामिल हुए। बैठक के प्रारम्भ में अंबेडक भवन ट्रस्ट के परम सम्मानित वरिष्ठ ट्रस्टी डाॅ. राम लाल जस्सी, जिनका 31 जुलाई, 2024 को निधन हो गया, की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। यह जानकारी अंबेडकर भवन ट्रस्ट के वित्त सचिव बलदेव राज भारद्वाज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
बलदेव राज भारद्वाज
वित्त सचिव
अंबेडकर भवन ट्रस्ट (रजि.)